Celebrity लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Celebrity लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 22 सितंबर 2018

Amit bhadana



Amit bhadana का संघर्ष


हेलो फ्रेंड्स
मैं आनंद आज फिर से हाजिर आप लोगों के लिए एक बहुत ही मोटिवेशनल बहुत ही इंटरेस्टिंग स्टोरी के साथ आज के इस आर्टिकल में मैं आपको हिंदुस्तान के कैसे यूट्यूब पर के बारे में बताने जा रहा हूं जो अजहर सोशल मीडिया के सामने करोड़ों दिलों की धड़कन है करोड़ों चेहरों की मुस्कान है जी हां आज हम बात कर रहे हैं यूट्यूब जगत के बादशाह Amit bhadana के बारे में जी हां यह कहानी है उनके संघर्ष की जो आज के नौजवानों के लिए एक प्रेरणा है यह कहानी इतनी प्रेरणादायक है कि आप इसे पढ़ने के बाद आपके अंदर इतना जोश और जज्बा आ जाएगा कि आप कुछ भी कर सकते हैं मैं आज आपको बताऊंगा कि कैसे एक छोटे से गांव के इस गुज्जर लड़के ने आज यूट्यूब का मोस्ट सेंसेशनल यूट्यूब पर का सफर तय क्या दोस्तों अमित भड़ाना बचपन से ही कुछ अलग करने की सोच रखते थे कुछ हटकर करने  की चाहत थी उन्हें देवों नहीं करना चाहते थे जो सब करते हैं Amit bhadana को बचपनअ से ही स्टैंड अप कॉमेडी और फनी वीडियो बनाने का बड़ा शौक था उन्होंने कई फनी वीडियोस को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया सही समय बीतता गया और इसी बीच अमित  मैं अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली अब यहां से अमित भड़ाना के संघर्ष की असली कहानी शुरू होती है उनके पास अब दो रास्ते थे  एक जो उन्हें वकील बना था और दूसरा जो उन्हें यूट्यूब की बुलंदियों तक पहुंचाता अमित के सामने एक बहुत ही मुश्किल घड़ी थे फैसले की घड़ी  अक्षर दोस्तों लोग इसे घड़ी में घबरा जाते हैं और गलत फैसला ले लेते हैं जिसे उन्हें जिंदगी भर पछताना पड़ता है ठीक इसी तरह अमित बड़ाना को भी समझ नहीं आ रहा था कि वह कौन सा रास्ता चुने  वाह डिप्रेस्ड रहने लगे रोज सोचते थे आज फैसला कर लेना है लेकिन वह फैसले तक नहीं पहुंच पा रहे थे इस बात को उन्होंने अपने एक मित्र को बताएं तब उनके मित्र ने अमित को एक कहानी सुनाई की एक गधा था| वह भी बहुत होशियार था लेकिन वह बहुत ही भूखा था कई दिनों से उसने खाना नहीं खाया था और वह एक ऐसे रास्ते पर खड़ा था जहां से दो रास्ते गुजरते थे एक रास्ता जो चने के हरे भरे खेतों से होकर गुजरता और दूसरा रास्ता जो मटर के हरे भरे खेतों तक जाता था कोई फैसला नहीं कर पा रहा था कि किस रास्ते पर जाएं और यही फैसला करते करते हो भूख के मारे मर गया तो अमित तेरी भी कहानी कुछ ऐसी है तू आज वैसे ही रास्ते पर खरा जहां से दो रास्ते गुजरते हैं जिस तरह वह गधा सोचते सोचते मर गया वैसे ही सोचते सोचते तू अपनी जिंदगी बर्बाद कर  लेगा उसके दोस्त ने कहा देखा मैं आज जो भी  लोक आज सफल है वह भी कभी तेरी तरह इसी दो रास्ते पे खड़ा था और आज वह अगर सफल है तो इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्होंने सही फैसला लिया इसलिए और केवल इसलिए कि उन्होंने जो फैसला लिया उन्हें सच कर दिया उसे साबित कर दिया इतना सुनते ही अमित ने कहा बस कर यार तूने तो मेरी आंखें खोल दी और फिर अमित ने फाइनली फैसला ले लिया उन्होंने अपने दिल की सुनी तारीख 17 फरवरी 2017 उन्होंने पहला फेसबुक पेज क्रिएट किया और उन्होंने डिसाइड किया कि अब वह फनी डबिंग वीडियोस नहीं बनाएंगे वह अब वाइंस बनाएंगे शुरू से ही भुवन बम के फॉलोअर्स थे उन्हें बहुत ही पसंद किया करते थे लेकिन वह कुछ हटकर करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने अपने फनी डायलॉग को अपने वीडियो के अंदर से ज्यादा से ज्यादा यूज करने लगे जो लोगों को बहुत ही पसंद आता था कई डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं जिनमें से एक है मास्टर भी कहते हैं इसे ना पढ़ाना नाम है जिसका अमित भड़ाना और तेरे भाई ने कर दिए जिम शुरू जिसे चाहे उसे लपेट दो ऐसे ही और भी कई सारे फनी डायलॉग्स अमित भड़ाना ने अपने वीडियोस में डालें जो लोगों को काफी पसंद है तो अमित ने भी दिन रात मेहनत करके वीडियोस बनाना शुरू कर दिया अपने मोबाइल से ही वीडियो शूट किया करते थे मोबाइल से ही वीडियो एडिट क्या करते थे उन्होंने वर्ष 2012 में ही अपने यूट्यूब चैनल बनाया था लेकिन वो एक्टिव नहीं रहता था लेकिन अब उन्होंने डिसाइड किया कि अब वह फेसबुक और यूटयूब दोनों ही जगह अपने वीडियो को पोस्ट करेंगे शुरुआती दौर में उन्हों काफी कम आते थे लेकिन फिर भी वे लगातार वीडियो अपलोड करते रहे और आखिरकार उन्हें कामयाबी मिली गई उनके इस कामयाबी के सफर में कई लोगों ने उन्हें यह भी कहा कि अमित छोड़ दे यह सब कुछ नहीं है इन सब में वापस आ जा अपनी नौकरी कर ले घर परिवार दोस्त सभी उन्हें यह कहने लगे लेकिन उन्होंने उन लोगों की बात को अनसुना करते हुए वही की या जो उन्हें उनका दिल कहता था और आज वह एक सफल यूट्यूब पर हैं तो कुछ इस तरह ही थी अमित भड़ाना की संघर्ष दोस्तो इन की कहानी को इस एक पोस्ट में बताना संभव नहीं लेकिन फिर भी मैंने काफी संक्षेप में बताने की कोशिश की उम्मीद करता हूं आप सबको पसंद आई होगी Amit bhadana