मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

एक सैनिक की कहानी ( दिल को छू लेने वाली) | A Soldier's Story in Hindi



A Soldier's Story in Hindi
A Soldier's Story in Hindi

A Soldier's Story in Hindi- एक बार की बात है। देश में जंग को रही थी। सभी बहुत परेशान थे। जितने भी सैनिक सीमा पर देश की रक्षा के रहे थे उनके घरवाले उनके कुशल मंगल होने की दुआ कर रहे थे।

हर सैनिक सोच रहा था कि पता नहीं क्या होगा, अब मैं अपने घरवालों से मिल भी पाऊंगा या नहीं। लेकिन देश की रक्षा तो करनी ही है, देश के लिए शहीद भी होना पड़े तो इससे बड़े गर्व की बात कोई नहीं होगी।

इस सबके बीच एक फौजी एटीएम जाता था रोज़, और 100 रू. निकलता था। एटीएम के पास एक वहीं एक चाय की दुकान थी। चाय वाला रोज़ उस फौजी को देखता। फौजी को ऐसा करते करते एक माह हो गया। 

आज फिर फौजी उसी समय आया और एटीएम में गया पैसे निकलने, 100रू. ही निकले आज भी। आज तो चाय वाले से रहा ही नहीं गया। उसने फौजी को रोका और पूछा कि भाई तुम रोज़ रोज़ क्यों आते हो और सौ रुपए ही क्यों निकलते हो। एक साथ भी तो निकाल सकते हो पैसे। इसके लिए रोज़ अपना वक़्त ज़ाया करने की ज़रूरत है।

फौजी की आंखो में आंसू आ गए। वह ये सब चुप चाप सुन रहा था। चाय वाला बोला बताओ भाई क्या बात है क्यों करते हो तुम ऐसा। 

फौजी ने कहा भैया मैं ऐसा इसीलिए करता हूं क्यूंकि जब मैं एटीएम से रोज़ सौ रुपए निकलता हूं तो मेरे घरवालों से पास बैंक का एक sms जाता है। और उन्हें पता चल जाता है कि मैं ठीक हूं। जिस दिन बैंक का sms उन्हें नहीं मिलेगा उस दिन वो समझ जाएंगे कि मैं अपने देश के लिए शहीद हो गया।

चाय वाले की आंखें भर आई। कहने लगा तुम लोग महान हो। जो अपने घर परिवार से दूर रह के भी देश की रक्षा करते हो। A Soldier's Story in Hindi.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें